Skip to main content

Bikaner : अधिवक्ता ने कोर्ट परिसर में लगवाया वॉटर कूलर, बार एसोसिएयशन ने जताया आभार

RNE Bikaner.

भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे बीकानेर में कोर्ट आने वाले वकीलों, मुवक्किलों और राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एडवोकेट साजिद मकसूद ने एड बड़ी पहल करते हुए वाटर कूलर लगाकर इसे बार एसोसिएशन बीकानेर को भेंट किया। कचहरी परिसर में मोदी केंटीन के पास यह वाटर कूलर लगाया गया है।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा व सचिव विजयपाल विश्नोई ने एडवोकेट साजिद मकसूद के इस पुण्यकर्म की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वाटर कूलर के लिए जगह तय करने से लेकर स्थापित करवाने में बार सचिव विजयपाल बिश्नोई और संजय रामावत का विशेष योगदान रहा।