Skip to main content

Bikaner : पलाना में रेल पटरी के पास मिला बुजुर्ग का शव

RNE Bikaner.

बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत की बुरी खबर आई है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शव PBM हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

घटना शहर से सटते पलाना गांव में रेलवे स्टेशन के नजदीक की है। यहां पटरियों के समीप एक शख्स बेसुध होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुर्ता, पायजामा पहने बुजुर्ग व्यक्ति मृत हालत में मिला।

सूचना पर खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। शव को PBM हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। इन कार्यकर्ताओं में खिदमतगार खादिम सोसाइटी।

अध्यक्ष हाजी जाकिर, हाजी नसीम अख्तर भाई, जुनैद भाई, शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान कार्यकर्ता ताहिर हुसैन, मलंग बाबा, रमजान भाई, जुनैद भाई, राजकुमार खड़गावत आदि शामिल रहे।