
Bikaner : ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर से मारपीट, मरीज के रिश्तेदार के खिलाफ FIR
RNE Bikaner.
पीबीएम ट्रोमा सेंटर में रेजीडेंट डॉक्टर्स और मरीज के रिश्तेदारों में हुई मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए बने अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर में मरीज के रिश्तेदारों पर आरोप लगाए गए हैं।पीबीएम अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपूत ने एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मरीज श्रवण के साथ आए रिश्तेदारों ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ डॉक्टर्स के चोट भी आई। गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। सरकारी अस्पताल में राजकार्य में बाधा डालने का आरोप भी एफआईआर में लगाया गया है।
पुलिस ने चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए बने अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। हिंसा के साथ ही सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं भी इस अधिनियम में शामिल है। ऐसे में पुलिस अब श्रवण से पूछताछ करके उसके रिश्तेदारों के बारे में पता लगाएगी। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी लिए जा रहे हैं, ताकि हमला करने वालों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। शुक्रवार को एक बार तो रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे लेकिन बाद में अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने समझाइश करके रेजिडेंट्स को वापस काम पर बुला लिया था। इसी दौरान एफआईआर करवाने पर सहमति बन गई थी।