Skip to main content

बीकानेर: सीवरलाइन ठीक करते पेयजल लाइन टूटी, गहराई में काम कर रहे श्रमिकों को निकाला

  • पेन एरिया: गोगागेट, पब्लिक पार्क, उस्ता बारी, चौखूंटी, गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, बल्लभ गार्डन, सर्वोदय बस्ती, लालगढ़-रामपुरा,

RNE Bikaner.

जहां हाथ रखो वहीं दर्द है। यह जुमला बीकानेर शहर के हालात पर सटीक बैठता है। शहर किसी भी रास्ते से गुजर जाओ। सड़क पर पानी। जाम सीवर को ठीक करने के लिएखोदे गये गहरे गड्ढे और इसय कारण से बंद किये गये रास्ते।

किसी भी सड़क पर बेरोक-टोक चलने की इजाजत नहीं। ऐसे में कई बार हादसे होते-होते बच रहे हैं। गोगागेट, पब्लिक पार्क, उस्ता बारी, चौखूंटी, गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, बल्लभ गार्डन, सर्वोदय बस्ती, लालगढ़-रामपुरा सहित बीसियों प्वाइंट ऐसे हैं जहां हालात बदतर हो गये हैं।


हादसा होते बचा:

ऐसे ही हालात से जूझ रहे उस्ता बारी इलाके में शुक्रवार को तब हादसा होते टला जब गहराई में श्रमिक सीवरलाइन का काम कर रहे थे और इसी दौरान पेयजल लाइन फूट गई। पानी की धार फूट पड़ी और देखते ही देखते काम करने के लिए खोदा गया गड्ढा पानी से भर गया और पानी सड़क से ऊपर फव्वारे की तरह उछलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने स्थिति बिगड़ने से पहले गड्ढे में काम कर रहे श्रमिकों को रेस्क्यू किया।