Skip to main content

Bikaner : पवनपुरी इलाके में अचानक गिरा बिजली का पोल, कारें दबी, जान बचीं

RNE Bikaner.

बीकानेर में बुधवार को हलकी बारिश के साथ ही जहां मौसम ने पलटा खाया वहीं इस बारिश के दौरान बिजली का भारी-भरकम पोल गिर गया। इस पोल के नीचे दो गाड़ियां दब गई। गनीमत यह रही कि इससे जान का नुकसान नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना पवनपुरी इलाके में नागणेचीजी मंदिर रोड की है। यहां अचानक एक पोल विद्युत तारों सहित नीचे आ गिरा। इस वक्त दो गाड़ियां दब गई जिनमें से एक में पुलिस हैड कांस्टेबल शीशपाल डेलू थे। डेलू ने बताया कि मैं फायरिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास कर घर आया था। वर्दी बदलकर ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान हलकी बारिश में पोल मेरी गाड़ी पर आ गिरा। झटके से गेट खोल बाहर निकला और जान बचाई। तब तक एक और गाड़ी इसकी चपेट में आ चुकी थी। उस गाड़ी में सवार लोगों को भी बाहर निकाला।

घटना के बाद इस इलाके की बिजली बंद कर दी गई है। बिजली कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची है। पोल गिरने की वजह का जहां पता लगाया जा रहा है वहीं इसे स्थापित कर सप्लाई सुचारू करने के प्रयास हो रहे हैं।