
Bikaner : टाइल्स की गाड़ी लाये ड्राइवर और पीबीएम में काम कर रहे कारीगर-मजदूरों में मारपीट
RNE Bikaner.
बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में यूं तो डॉक्टर्स-मरीज के परिजन, नर्सेज-डॉक्टर्स, अटेंडेंट आदि के साथ धक्कामुक्की, मारपीट की घटनाएं तो आए दिन सामने आती है लेकिन इस बार यहां काम कर रहे मजदूर भिड़ गये। बोलचाल के बाद गालीगलौच शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी की दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये और जमकर लात-घूंसे चले। इसमंे कुछ लोगों को हलकी चोटें भी आई है।पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मोहल्ला व्यापारियान में रहने वाले मोहसिन गौरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पीबीएम हॉस्पिटल में उसके साथ दो लोगों ने मारपीट की। दूसरी ओर गंगाशहर के गणेशाराम जाट ने रिपोर्ट में बताया है कि वहां काम कर रहे कारीगर मोहसिन और दो अन्य लोगों ने मिलकर उसे पीटा।
गणेशाराम का कहना है कि वह टाइल्स की गाड़ी खाली करने गया था। इसी दौरान मोहसिन और उसके साथियों से कहासुनी हो हो गई इन लोगों ने मिलकर मुझे गिरा दिया। सिर पर चोट मारी और गला भी दबाया। सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर पड़ताल शुरू की है।