गैंगरेप के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार : बाड़मेर की महिला से बीकानेर में गैंगरेप, तीनों आरोपी चूरू के
RNE, BIKANER .
बीकानेर पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को मामला दर्ज होने के 48 घंटें में गिरफ्तार किया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के निवासी है।
लालगढ़ रेलवे स्टेडियम से म्यूजियम चौराहे बुलाया, भारतमाला रोड के पास गैंगरेप :
बाड़मेर जिले के शिव तहसील की एक महिला ने पुलिस अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर बताया कि बाड़मेर से आई और कतरियासर धोक लगाने जा जा रही थी। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची तो कालू उर्फ नानूराम पुत्र पदमाराम ने फोन कर म्यूजियम चौराहे पर बुलाया। टैक्सी से वहां पहुंची तो वह बाइक पर ले गया। साथ में दो और व्यक्ति थे। तीनों ने भारतमाला रोड के पास ले जाकर दुष्कर्म किया। पैसे छीन लिये और वहीं छोड़कर भाग गये। मारपीट की।
पुलिस ने 48 घंटे में यूं पकड़े तीनों आरोपी :
सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी जसवीर कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगण कालु जाट व दो अन्य व्यक्तियो की तलाश शुरू की गई। आरोपीगण की बीकानेर शहर में तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया।
जानकारी मिली कि आरोपीगण गांव सोनियासर उदयकरणोतान के है जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के द्वारा गांव सोनियासर उदयकरणोतान पहुचकर मुल्जिम कालू उर्फ नानूराम पुत्र पदमाराम जाति मेघवाल निवासी गांव सोनियासर उदय करणोतान पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरु व आसूराम पुत्र पुसाराम जाति मेघवाल निवासी सोनियासर उदय करणोतान पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरु को दस्तयाब किया गया।
तीसरा आरोपी हरियाणा होते हुए गुजरात की तरफ भागा :
तीसरा आरोपी ओमप्रकाश गांव में नहीं मिला। तकनीकी सहायता से पता चला, आरोपी ओमप्रकाश हिसार से सूरत (गुजरात) की तरफ फरार होने जा रहा है। ऐसे में राजगढ रेल्वे स्टेशन के पास से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र हरुराम जाट को दबोच लिया गया। आरोपीगण को अनुसंधान अधिकारी सीओ शालिनी बजाज के समक्ष पेश कर गिरफ्तार किया। न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त की।