
Bikaner: “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट” में युवाओं ने रखा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विचार
RNE Bikaner.
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में आयोजित “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट” में बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर के 150 चयनित प्रतिभागियों में से 10 सर्वश्रेष्ठ युवाओं का राज्य स्तर के लिए चयन प्रारंभ हो गया है।इस प्रतियोगिता के तहत युवाओं ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर अपने विचार व्यक्त किए। राज्य स्तर पर चयनित इन 10 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां से विजेताओं को दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार रखने का मंच मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि भारत में चुनाव हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। ऐसे में युवाओं द्वारा “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर विचार रखना एक सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि यह नवाचार युवाओं को अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिससे वे नीति निर्माण की प्रक्रिया में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
जूरी चेयरपर्सन एवं सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला ढुकवाल ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका निभाती है। यदि युवा अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर नीति निर्माण में योगदान देते हैं, तो यह निश्चित रूप से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में मददगार साबित होगा।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिलाष आल्हा ने कहा कि बालिकाओं की भागीदारी इस युवा संसद में विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इससे लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। डूंगर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मंच युवा पीढ़ी को अपने विचार रखना के लिए एक आदर्श कदम है, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा बीकानेर प्रोफेसर पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मंच पर मुखर होकर अपने विचार रखें।
बीकानेर संभाग में युवा संसद कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर हेमेंद्र अरोड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और नीति निर्माण की दिशा में अपने विचार सशक्त रूप से रखने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे वे भविष्य में प्रभावी नेतृत्व की भूमिका निभा सकें।कार्यक्रम में बीकानेर श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के प्रतिभागियों ने अपने उद्बोधन में एक राष्ट्र एक चुनाव प्रगति की ओर अग्रसर विषय पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए विकसित भारत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव की उपयोगिता पर बल। दिया। यह विषय भारत की आर्थिक प्रगति के लिए उपयोगी हैं। विकसित राष्ट्र की संकल्पना भी एक राष्ट्र एक चुनाव अत्यंत आवश्यक कदम है।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता बिश्नोई एवं डॉ. श्रीकांत व्यास ने किया।