Skip to main content

Bikaner : कमला देवी ने तिविहार संथारे से प्राण त्यागे, देह मेडिकल कॉलेज को दान की!

RNE Bikaner.

गंगाशहर निवासी 80 वर्षीय कमला देवी भूरा के संथारा संपन्न होने पर उनके पुत्र पवन कुमार भूरा एवं उनके परिजनों ने कमला देवी की देह उनकी इच्छानुसार एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के मेडिकल स्टूडेंट्स के शोध एवं अध्ययन हेतु दान स्वरूप सुपुर्द की।

एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉक्टर सोनी ने कहा कि सर्वसमाज में कुशल चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए देह महत्वपूर्ण कड़ी है। भूरा परिवार का यह निर्णय चिकित्सा क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके साथ ही अन्य व्यक्ति जो देह दान के लिए संकल्प पत्र भरने की रुचि रखते है उन्हें प्रेरणा मिलेगी।

इस दौरान एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश मणि, डॉ. कविता, डॉ. के आर मीणा, मोहन व्यास, कमलेश व्यास , नरेंद्र पडिहार, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. भारती सहित उपस्थित व्यक्तियों ने पार्थिव देह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।