Skip to main content

Bikaner : किरोड़ी के बदले तेवर, बोले-मौसम के हिसाब से बदलना पड़ता है

RNE Bikaner.

अपने सरकार विरोधी तीखे तेवरों के लिए पहचान रखने वाले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के तेवर आज बीकानेर में काफी नर्म दिखे। बदले तेवरों पर सवाल किया तो बोले-मौसम के अनुसार बदलना पड़ता है।बीकानेर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करने आए कृषि मंत्री मीणा ने कई मुद्दों पर मीडिया से खुलकर बात की।कोचिंग बिल पर कहा, यह पब्लिक और कोचिंग वालों के इंटरेस्ट का बिल है। 10वीं पास होने के बाद ही बच्चा खुद कोचिंग करने जाना चाहता है इसमें कोई बुराई की बात नहीं है। जनता लुटे नहीं, अभिभावकों के जेब का भार नहीं बढ़े। ये बिल अभिभावकों-छात्रों के इंटरेस्ट में बिल है। कोचिंग चलाने वाले भी इंटरेस्ट ले रहे हैं। बस मनमानी नहीं होनी चाहिए, चाहे कोई हो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बारे में कहा, क्या फर्क पड़ता है, कभी मिल जाते हैं, कभी नहीं मिल पाते।स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में चल रहे रिसर्च वर्क में अधिकांश में कुलपति अरुण कुमार की बेटी का नाम होने के विवाद पर मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उन्हें ज्ञापन दिया है। इस मामले की तह तक जाने के लिए निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी होने पर कार्रवाई भी होगी।