Skip to main content

Bikaner : पोस्टर बनाए, सफाई की, रैली निकाली, पॉलीथिन का दुष्प्रभाव बताया

RNE Bikaner.

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वच्छता पखवाड़े में हर दिन कुछ ऐसा काम कर रही है जीईसी छात्राओं में ही नहीं समाज में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पुख्तगी से जाएं।

इसी कड़ी में 29 सितंबर को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं 30 सितंबर को महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश देते हुए जनचेतना रैली का भी आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया कि 17 सितंबर से 21 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को पॉलीथिन बैग के दुष्प्रभाव बताए गए। स्टूडेंट्स को बताया, प्लास्टिक बैग किस प्रकार से  भूमि, वायु और जल प्रदूषण को बढावा दे रहे है। प्लास्टिक एक नॉन बायोडिग्रेडेबल पदार्थ है।

यह कई टुकडों में टूट जाता है और खराब होता है परन्तु मिट्टी में नहीं मिलता है जिससे पर्यावरण में सैकड़ों सालों तक बना रहता है। इसका निस्तारण करना बहुत ही कठिन है क्योंकि इसको जलाने पर भी कई प्रकार की जहरीली गैसें उत्पन्न होती है। इसलिए इसका उपचार यही है कि हम इसका उपयोग बंद कर कपडे के थैलों का उपयोग करें।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रितेश व्यास ने बताया कि समय-समय पर सरकार एवं अन्य संस्थानों द्वारा भी प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने हेतु विभिन्न अभियान चालाए गए हैं। प्लास्टिक की थैलियों को जब्त कर नष्ट किया गया है। परन्तु इस समस्या का सही निस्तारण तब ही होगा जब हम स्वयं अपने द्वारा इन प्लास्टिक की थैलियों का अपने घर में उपयोग बंद करेंगे। हम स्वयं अपने आप से यह संकल्प लेगें कि मैं प्लास्टिक का उपयोग किसी भी स्तर पर नहीं करूंगा और न ही करने दूंगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफगण एवं छात्राओं द्वारा आस-पास की बस्तियों में जनचेतना रैली के रूप में जाकर पर्यावरण के प्रति चेतना जगाई।