Skip to main content

Bikaner : पूरे परिवार ने आत्म हत्या की, पुलिस तलाश रही कारण

RNE Hanumangarh-Bikaner.

बीकानेर संभाग से एक पूरे परिवार की आत्महत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह गृह क्लेश माना जा रहा है लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में भिरानी क्षेत्र के शेरडा गांव का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय सोनिया ने 08 साल के बेटे मयंक (08) के साथ कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला और उसके बेटे के शव को कुंड से बाहर निकला। इसके कुछ देर बाद पता चला कि महिला के 38 वर्षीय पति प्रीतम पुत्र कृष्ण चंद्र ने भी खेत में कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस टीम फिर खेत में पहुंची तो प्रीतम की भी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव को भादरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

घर में माँ-बेटा दो ही थे :

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की सास गांव में किसी शादी समारोह में भाग लेने गई हुई थी। ससुर बाजार गया हुआ था। इस दौरान महिला अपने बेटे के साथ कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया। पटा चला है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर काफी समय से घरेलू कलह चल रही थी। दोनों के बीच में कहासुनी भी होती रहती थी। घरेलू कलह के चलते ही महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया।