Skip to main content

बीसीएमओ जैन ने कहा कोई गर्भवती महिला टीकाकरण से ना छूटे

RNE News Kolayat

गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को कोलायत उपजिला अस्पताल में टीकाकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
ब्लॉक सीएमओ डॉ. सुनील जैन ने प्रशिक्षण में उपस्थिति चिकित्सक, आशा सहयोगिनी को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी सजग है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित ना हो।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी कार्मिको की जिम्मेदारी है कि इसके लिए अपना शत प्रतिशत देकर यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण से कोई गर्भवती महिला ना छूटे। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को हैडकाउंट सर्वे, ड्यू लिस्ट बनाना, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करना, 12 सप्ताह में पंजीकरण करना, मातृ शिशु स्वास्थ्य दिवस पर होने वाली आवश्यक जांच की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ दुर्गावती प्रजापत, डॉ. कपिल सारस्वत, डॉ शिवराज सिद्ध, यूएनडीपी योगेश शर्मा, विवेक, इन्द्रदान, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि भूपेन्द्र, अल्ताफ आदि मौजूद थे।