Skip to main content

Border Gavaskar trophy : टीम आस्ट्रेलिया रवाना, कोच गंभीर पर सवालों की बौछार, रोहित की जगह यह होगा कप्तान?

  • सवालों के बाउंसर पर गौतम के गंभीर शॉट
  • Border Gavaskar trophy : टीम इंडिया आस्ट्रेलिया रवाना, कोच गंभीर पर सवालों की बौछार, रोहित की जगह यह होगा कप्तान?

RNE Network.

न्यूजीलेंड के खिलाफ मिली कड़ी हर का बाद बेहद दबाव में Border Gavaskar trophy खेलने टीम इंडिया आस्ट्रेलिया रवाना हुई। इससे पहले पत्रकारों ने कोच गौतम गंभीर के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों की झड़ी लगा दी। रोचक बात यह है कि जिस वक्त यह चुनौती है कि आस्ट्रेलिया में हार मिली तो भारत ICC World Test Championship से बाहर हो सकता है, उस वक्त भी कोच गंभीर ने सवालों के बाउंसर पर सधे हुए जवाबी शॉट लगाये।

घुमा-फिरा के रोहित शर्मा के सवाल! ये आया जवाब :

दरअसल आस्ट्रेलिया की चुनौतियों का मुक़ाबला करने के लिए टीम इंडिया में सलेक्शन के आधार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर कोच गौतम गंभीर से घुमा-फिरकर सवाल पूछे गए। मसलन, पहले मैच में रोहित शर्मा शुरुआती मैच खेलेंगे या नहीं? अगर नहीं खेलेंगे तो ओपनिंग कौन करेगा? कप्तान कौन होगा? जैसे सवालों की झड़ी लग गई।

अब जानिये कौन करेगा ओपनिंग, कौन होगा कप्तान :

कोच गौतम गंभीर ने सभी सवालों के बेझिझक जवाब दिये। इन जवाबों के मुताबिक मैच से ठीक पहले ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन खेलेगा, कौन नहीं। इसके बावजूद अगर रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल भी विकल्प है।

इसी तरह मैदान में रोहित की गैर मौजूदगी रही तो कप्तानी किसके जिम्मे होगी? सवाल का भी सीधा-सा जवाब आया कि ऐसा हुआ तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। जसप्रीत बुमराह ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

शार्दुल ठाकुर को आउट करने पर कहा, बेस्ट टीम चुनी :

शार्दुल ठाकुर को बाहर करने सहित टीम सलेक्शन के मानदंडों से जुड़े सवाल पर कहा, हमने बेस्ट टीम चुनी है। जब वॉशिंगटन सुंदर को चुना था तब भी आलोचना की थी। मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का परिचय देते देखना खुशी देने वाला है। वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं।

टीम का पहला बैच रवाना, इतनी चुनौती :

ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया दो बैच में जाएगी। पहला बैच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। पिछली चार बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए वहां जीतना आसान नहीं लग रहा है। वजह, भारतीय टीम को अपने घर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

ये रवाना हुए :

पहले बैच में आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल रवाना हुए हैं। इनके साथ भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे। दूसरे बैच में मुख्य कोच गौतम गंभीर, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली रवाना होंगे।

जानिये कब, कहां मैच :

  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडन

यह भी पढ़ें :