Skip to main content

परीक्षा में कुर्ता – पायजामा में आ सकेंगे परीक्षार्थी, मेटल जिप – बटन वाले कपड़े प्रतिबंधित रहेंगे

RNE Network

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है। बोर्ड की भर्ती परिकधाओं में पुरुष अभ्यर्थी कुर्ता – पायजामा पहनकर बैठ सकेंगे, लेकिन मेटल की जिप ( चेन ) और बटन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज के अनुसार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी। इसमें पैंट की जिप और जैकेट की चेन मेटल की होने के कारण समस्या आ रही थी। बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि कोई भी ऐसा कपड़ा जिसमें मेटल जिप या चेन लगी होगी, ऐसे कपड़े पहनकर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। वहीं हर भर्ती परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। नये नियम फरवरी में होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होंगे।