Skip to main content

सावधान ! ट्रेन के स्लीपर में 40 किलो से अधिक सामान न ले जाएं, अधिक समान हुआ तो जुर्माना लगेगा, गर्मियों में भीड़ के कारण नियम बनाये

RNE Network.

यदि अब कोई यात्री ट्रेन में अधिक सामान ले जा रहा है तो उसे जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना चाहिए। सीआरएस ( आर ) नीरज चतुर्वेदी और राजीव दास के अनुसार, फर्स्ट एसी में 70 किलो, सेकंड एसी में 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर में 40 किलो और जनरल में 35 किलो से अधिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है।रेलवे का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिक सामान ले जाने से असुविधा होती है। ऐसे में किसी यात्री के पास अधिक सामान पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा।आईजी ज्योति सतीजा ने स्टेशनों पर भीड़भाड़ को देखते हुए विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्री भार सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना बढ़ जाता है। ऐसे में ट्रेन में बैठने और सामान रखने की बड़ी समस्या होती है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वो अपने साथ निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करते हैं तो रेलवे उन पर जुर्माना लगायेगा।