विपक्षी सांसदों का बहिष्कार, जेपीसी में हुआ गहरा विवाद
RNE, NETWORK.
केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक के परीक्षण के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की कल हुई बैठक में फिर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच घमासान हो गया। पिछली बैठक में भी इसी तरह का विवाद हुआ था।
कल वक्फ संशोधन विधेयक बिल पर बनी जेपीसी में इतना विवाद व टकराहट हुई कि विपक्षी सांसदों ने जेपीसी का ही बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक राज्य अल्पसंख्यक आयोग और कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अनवर की प्रस्तुति वक्फ विधेयक के बारे में नहीं थी।
अनवर कर्नाटक सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं। ये आरोप समिति के अनुरूप नहीं है और इस कारण स्वीकार्य नहीं है। इस बात पर इतना विवाद हुआ कि विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार ही कर दिया।