Skip to main content

20 नवंबर से पटियाला में आयोजित होगी 19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता

RNE, Bikaner.

महारानी राजकीय बालिका विद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। विद्यालय की तीन होनहार खिलाड़ियों का चयन 68वीं राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु वर्ग के लिए 20 से 24 नवंबर तक पटियाला, पंजाब में आयोजित होगी।

विद्यालय के बास्केटबॉल कोच नरेन्द्र कस्वां ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में प्रेक्षा गहलोत, फहिमा और कविता शामिल हैं। ये खिलाड़ी विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान टीम का हिस्सा बनेंगी। कोच कस्वां ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

विद्यालय की प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया ने कोच और चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय का यह गौरवशाली पल सभी के लिए प्रेरणादायक है।

उपजिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अनिल बोड़ा ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “राजस्थान टीम में 12 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों का एक ही विद्यालय से चयन होना बेहद गर्व की बात है। यह महारानी राजकीय बालिका विद्यालय के बास्केटबॉल प्रशिक्षण केंद्र और कोच की मेहनत को दर्शाता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह केंद्र निरंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहा है, जो बीकानेर का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं।