Skip to main content

मन्दिर में महादेव मण्डल ने रुद्राभिषेक एवं हवन के बाद की महाआरती

आरएनई, बीकानेर।

श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का 145वाँ तथा श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर का 143वाँ प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार 18 मई को मनाया गया। जिसमें प्रातः 8ः00 से 10ः00 बजे श्री लालेश्वर महादेव मन्दिर में महादेव मण्डल द्वारा रुद्राभिषेक एवं यज्ञ-मण्डप में हवन का कार्यक्रम हुआ। 10ः15 बजे मन्दिर के पुजारी श्यामसुंदर पारीक, पंकज शर्मा, भैंरू सारस्वत तथा महादेव मण्डल द्वारा महाआरती की गई।

10ः30 बजे से 1ः00 बजे तक दीप प्रज्वलन, यति स्तुति, वार्षिक प्रतिवेदन तथा स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज, आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी विशोकानन्द भारती महाराज, ग्रेटर नोएडा से पूज्य गोस्वामी सुशीलजी महाराज (राष्ट्रीय संयोजक भारतीय सर्वधर्म संसद), सींथल पीठाधीश्वर पूज्य क्षमारामजी महाराज, का आशीर्वचन हुआ।

जयपुर से श्री दीपक गोस्वामी महाराज, गोरखपुर से नरसिंह दास महाराज, हरिद्वार से राममूर्ति महाराज, ऋषिकेश से सदाशिवानंद महाराज तथा अन्य संत-महात्माओं का भी आशीवर्चन लाभ भक्तों को प्राप्त हुआ तथा सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व एवं वरिष्ठ उद्योगपति अरूण मोदी मुख्य अतिथि थे। वरिष्ठ साधक राजकुमार कौशिक द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, मंदिर की प्राचीन परंपरा एवं राजपरिवार के योगदान को बताते हुए, महाराज नरेन्द्र सिंह एवं राजमाता सुशीला कुमारी को भावांजलि व्यक्त की एवं परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज द्वारा मंदिर में प्रारंभ किए गए। प्रकल्प एवं जीर्णोद्वार सहित योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भक्तों से पूज्य गुरुदेव के बताये हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, जिससे समाज में धर्म की स्थापना समुचित रूप से हो सके।

मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार दिनांक रविवार, 12 मई से प्रारंभ हुए 6 दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में भगवान् श्रीशंकराचार्य के अवतरण दिवस, ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के तृतीय निर्वाण दिवस सहित सायंःकाल के समय भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

इस सम्पूर्ण महोत्सव कार्यक्रम में नंदकिशोर भाटी, ब्रजगोपाल व्यास, हरीशचंद्र शर्मा, शिवकुमार सोनी, बजरंगलाल शर्मा, भवानीशंकर व्यास, कन्हैयालाल पंवार, हरिओम् पूंज, मनोज सोनी, साकेत शर्मा, अर्जुननाथ सिद्ध, सुनील सोनी, रूप सिंह भाटी, सुनंदन आढ़ा, ओमप्रकाश घारु, शलभ शर्मा, बजरंगलाल प्रजापत, रमेश आचार्य, महेंद्र गुप्ता, धनश्याम स्वामी, राजीव मित्तल, रमेश जोशी, रमेश शर्मा, विजय सिंह़, रामदयाल राजपुरोहित, नंदकिशोर भाटी, रमेश शर्मा, राजीव मित्तल, अर्जुननाथ सिद्ध, योगेश शर्मा, उमाशंकर, नंदू सिंह, देवेश, मोहित, कुणाल, श्रीभगवान, आदि का सहयोग रहा।