
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से अहमदाबाद में, नेता पहुंच गये, गांधी, पटेल को याद करेगी पार्टी, संघर्ष की राह तलाशेगी कांग्रेस
RNE Network.
महात्मा गांधी और सरदार पटेल की सरजमीं गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से आरम्भ हो रहा है। साबरमती के तट पर होने वाले इस अधिवेशन से कांग्रेस न्यायपथ के साथ समर्पण और संघर्ष की राह पर चलने का रास्ता तलाशेगी।पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन का विषय ‘ न्यायपथ : संकल्प, समर्पण और संघर्ष ‘ रखकर भविष्य की रणनीति की तरफ इशारा कर दिया। अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेता सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गये। गुजरात मे कांग्रेस 64 साल बाद अपना अधिवेशन कर रही है।
1725 नेता करेंगे इसमें मंथन:
संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल के अनुसार मंगलवार यानी आज कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के साथ अधिवेशन शुरू होगा। इस वर्ष महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की 100 वीं और सरदार पटेल की 150 वीं जयंती है। बुधवार को करीब 1725 लोग भाग लेंगे।राहुल और गुजरात कनेक्शन:
नेता प्रतिपक्ष के रूप में लोकसभा के अपने भाषण में राहुल गांधी ने सदन में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करके कहा था कि याद रखना, इस बार हम यानी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन आपको गुजरात मे हरायेंगे। नोट कर लीजिए। उसके बाद से राहुल मिशन गुजरात पर लगे हुए हैं।