
श्री सांवलिया सेठ जी मे 17.24 करोड़ की गिनती पूरी, भंडार की तीन राउंड की गिनती पूरी, आज चौथा राउंड
RNE Network
मेवाड़ के कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में तीसरे राउंड में 4 करोड़ 72 लाख 75 हजार रुपयों की काउंटिंग हुई है। अब तक 3 राउंड में 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है।वहीं भेंट कक्ष में आये मनीऑर्डर, ऑनलाइन रुपयों की गिनती के साथ साथ सोने चांदी का तोल बाकी है। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में 13 मार्च को पूर्णिमा के दिन भंडार खोला गया था। चौथे राउंड की गिनती आज सुबह से शुरू होगी और शाम तक चलेगी।