
क्राइम शो ‘ क्राइम पेट्रोल ‘ फिर से शुरू होगा, अनूप सोनी की वापसी, इस बार के क्राइम पेट्रोल शो में 26 जटिल केस दिखाएंगे
RNE Network
छोटे पर्दे को देखने वालों के लिए खुश खबर है कि उनका पसंदीदा क्राइम शो ‘ क्राइम पेट्रोल ‘ फिर से नये सीजन में दिखाया जाने वाला है। ये क्राइम शो पुलिस के सफल मामलों की कहानियां हैं और दर्शकों को अपराध न करने की सीख देता है। वहीं पुलिस के प्रति विश्वास भी पैदा करता है।क्राइम शो क्राइम पेट्रोल को एक नए सीजन के साथ वापस ला रहा है। इस बार शो में 26 सबसे जटिल और रोमांचक हत्या के मामलों को दिखाया जायेगा। अनूप सोनी एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं।
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये केस जटिल जांच प्रक्रियाओं को उजागर करेंगे। कुछ सनसनीखेज अपराधों के पीछे छिपे ख़ौफ़नाक सच और अपराधियों को सामने लायेंगे।