Skip to main content

नेटफिलिक्स इंडिया के खिलाफ जांच का निर्णय

RNE, NETWORK. 

केंद्र सरकार नेटफिलिक्स इंडिया के खिलाफ सख्त हो गया है। इससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई है। सरकार ने नेटफिलिक्स इंडिया के खिलाफ जांच का निर्णय कर कार्यवाही शुरू कर भी दी है। कई तरह के आरोपों पर सरकार नेटफिलिक्स इंडिया की जांच आरम्भ कर रही है।

कथित वीजा उल्लंघन, नस्लीय भेदभाव, टैक्स चोरी और अन्य अनियमितताओं की जांच केंद्र सरकार ने आरम्भ की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नेटफिलिक्स इंडिया की बिजनेस एंड लीगल अफेयर्स की पूर्व डायरेक्टर नंदिनी मेहता को इस बारे में ई – मेल भेजा था।