पाल टूटने से बस्ती में भर गया था पानी, उप महापौर पंवार निगम की टीम लेकर पहुंचे
RNE, BIKANER.
बीकानेर में बीते दिनों भारी बारिश से हुई बर्बादी के बीच खुदखुदा बस्ती में बंधे की पाल टूट गई थी और बस्ती के कई इलाकों में पानी भर गया था।
ऐसे में डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार गुरूवार को नगर निगम की टीम और अपने समर्थकों के साथ ही इस बस्ती में पहुंचे। घंटों मौके पर खड़े रहकर पाल फिर से बंधवाई।
आस-पास के निवासियों से मिले और उनकी तकलीफें जानी। इस मौके पर पंवार ने खुदखुदा आश्रम में साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
पंवार ने बताया कि बंधा टूटने से बस्ती में फिर से पानी भरने का खतरा पैदा हो गया था। यहां के निवासियों ने हालात बताये तो मौके पर जाकर देखा। अधिकारियों बुलाया।
नगर निगम की टीम को संसाधनों सहित मौके पर बुलाकर काम शुरू करवाया। अब काम लगभग पूरा हो चुका है।
तेज बारिश आने पर यहां फिर खतरा पैदा हो सकता है। इसे देखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को हिदायत दी है कि लगातार मौके पर नजर रखें और रिपोर्ट लेते रहें ताकि किसी भी जन और गोवंश को कोई नुकसान न हो।
इस मौके पर सुजानदेसर से भियाराम गहलोत,मघराम गहलोत, संतराज कछावा,पार्षद अनूप गहलोत,नंदकिशोर गहलोत,सुनील कछावा, गोपीकिशन गहलोत,दीपक कछावा,दीपक गहलोतआदि मौजूद रहे।