Skip to main content

स्मार्टफोन चलाने वाले बुजुर्गों की याददाश्त रहती है बेहतर, स्मार्टफोन उनको दिमागी रूप से ज्यादा एक्टिव रखता है

RNE Network.

एक नई रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन, टैबलेट और कम्प्यूटर जैसे डिजिटल डिवाइस बुजुर्गों की याददाश्त कमजोर नहीं करते, बल्कि उन्हें दिमागी रूप से ज्यादा एक्टिव बनाये रखते हैं।यह रिसर्च टेक्सास की यूटी हेल्थ और बेलर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर की। इसमें दुनिया भर के 50 साल से ऊपर के 4 लाख से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था। यूटी हेल्थ ओस्टीन के मेमोरी सेंटर में क्लिनिकल न्यूरोसाइक्लोजिस्ट डॉ जेरेड बेंज ने कहा, डिजिटल टूल्स से जुड़ी यह पहली पीढ़ी है और इनके इस्तेमाल से बेहतर दिमागी क्षमता देखने को मिली है। यह एक पोजेटिव संकेत है।