किसानों की पीड़ा: पूरी बिजली नहीं मिल रही, फसल जल रही, गोविंद मेघवाल धरने पर पहुंचे
आरएनई, श्रीडूंगरगढ-बीकानेर।
एक ओर ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर आज बीकानेर में संभाग में बिजली से जुड़े हालात पर अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं वहीं दूसरी और जिले के किसान पूरी बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के सेरूणा में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे किसानों के साथ पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल भी मैदान में आये हैं।
दरअसल बीकानेर के सेरूणा गांव में जीएसएस के आगे सैकड़ों किसानों ने धरना लगा दिया है। किसानों का दर्द है कि बिजाई के बाद फसल में कोंपले फूटी है और पौधे निकलने शुरू हो गए हैं। उन्हें बढ़ने के लिए पूरा पानी चाहिए और इसके लिए लिये बिजली की आवश्यकता है। सरकार पूरी बिजली नहीं दे पा रही है। ऐसे में पौधे उगते ही झुलसने लगे हैं।
मर रहे पौधों को देखकर किसानों का दर्द आक्रोश बनकर विद्युत निगम के दफ्तर पर प्रदर्शित हुआ तो इनके समर्थन में पूर्व मंत्री और हाल ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके गोविंदराम मेघवाल भी उतर आये। मेघवाल ने भी किसानों को पूरी बिजली नहीं दे पाने का आरोप लगाते हुए राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोला।