आखिर किसका इम्तिहान : पढ़ाई का या बच्चों के सब्र का !
Dec 5, 2024, 19:28 IST
शिक्षा के लिए परीक्षा या परीक्षा के लिए शिक्षा
डा. प्रमोद कुमार चमोलीशिक्षा हो या न हो परीक्षा जरूर हो : शिक्षा के लिए परीक्षा या परीक्षा के लिए शिक्षा इस उहापोह में फंसी शिक्षा सीखने- सिखाने के मूल उद्देश्य से भटक कर रटने-रटाने को प्रोत्साहित करती है। यहाँ समस्या है कि भारतीय जनमानस में परीक्षा से मोह इतना गहरे पैठ गया है कि शिक्षा के लिए परीक्षा है या परीक्षा के लिए शिक्षा का अन्तर अब समाप्त सा होने लगा है।








डा.प्रमोद चमोली के बारे में:
