बीकानेर न्यूज: चायपट्टी से सटते बाबू बैंड दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगी आग
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर के बड़ा बाजार में लगी आग से एक गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग ने आस-पास की दुकानों-घरों को चपेट में नहीं लिया अन्यथा जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
जानिये-कब, कहां लगी आग, क्या हुआ नुकसान:
मंगलवार रात को लगभग दो से तीन बजे के बीच आग लगने की जानकारी सामने आई है। बड़ा बाजार में बाबू बैंड की दुकान की ऊपर वाली मंजिल में आग लगी। देर रात होने की वजह से जल्दी से किसी को जानकारी नहीं मिल पाई जब तक पता चला तब तक लपटें उठने लगी थीं। ऐसे में आस-पास के लोगों ने देखा, फोन किये, आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ।
फायर ब्रिगेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले आग से ऊपरी मंजिल के किराना गोदाम को पूरी तरह चपेट में ले लिया। हालांकि नुकसान का पूरा अनुमान अभी नहीं लग पाया है लेकिन मोटे तौर पर माना जा रहा है कि इस गोदाम में बारदाना और गत्ते के कार्टन ज्यादा थे। उन्हीं में आग लगी, ऐसे में ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है।
यहां मौजूद लोगों का कहना है इतनी रात को आग लगने के बाद भी समय पर काबू पा लिया गया अन्यथा काफी बड़ा हादसा हो सकता था। नजदीक की दुकान-गोदाम की तरफ आग बढ़ती तो लाखों रूपए का ड्राइ फ्रूट व अन्य सामान बर्बाद हो जाने की आशंका थी।