Skip to main content

BIKANER : निःशुल्क शिविर में डायबिटिज, हाईपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित होगी जांच

RNE, BIKANER .

राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एमसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क शिविर का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि जिला चिकित्सालय में हर माह के प्रथम बुधवार को एनसीडी शिविर का आयोजन किया जाता है।

एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

शिविर में डॉ बी.के. तिवाड़ी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ ललित आसेरी, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सक शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में डायबिटिज, हाईपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आवश्यक बचाव एवं उपचार बताए जाएंगे। शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित सुनील आदि कैम्प में सहयोग प्रदान करेंगे।