Skip to main content

सरकार ने किसानों के साथ बैठक का प्रस्तव रखा, बात को तैयार, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में हो सकती है मीटिंग

RNE Network

केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करने के लिए बैठक का प्रस्ताव दिया है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घोषणा के साथ आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मेडिकल हेल्प लेने की अपील की।

डल्लेवाल 54 दिन से अनशन पर ही है। अगर वे अनशन तोड़ते हैं तो ही बैठक में भाग ले सकेंगे। खनोरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसानों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वार्ता का प्रस्ताव मिला है, संगठन उस पर विचार कर निर्णय लेगा।

20 किलो वजन कम हुआ:

आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है। वहीं 111 किसानों का उनके समर्थन में आमरण अनशन जारी है।