Skip to main content

अभिनेता गोविंदा की 14 साल बाद फिर हुई सक्रिय राजनीति में एंट्री

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

बीस साल बाद बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने एक बार फिर राजनीति में वापसी की है। गोविंदा आज शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। आज सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वो औपचारिक तौर पर सक्रिय राजनीति का हिस्‍सा बन गए हैं।

माना जा रहा है कि आगामी इलेक्‍शन के दौरान गोविंदा चुनावी मैदान में होंगे। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो उत्‍तर-पश्चिमी मुंबई से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्‍होंने इस दौरान कहा कि मुझे जो जिम्‍मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा।

गोविंदा का डेब्‍यू राजनीति में साल 2004 में हुआ था। तब वो कांग्रेस पार्टी के टिकट से जीतकर संसद भवन में पहुंचे थे। उन्‍होंने 20 साल पहले उत्‍तरी मुंबई से चुनाव जीता था। तब उन्‍होंने बीजेपी के राम नाईक को हराया था। राम नाईक बाद में यूपी के राज्‍यपाल भी बने। हालांकि, बाद में गोविंदा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राजनीति छोड़ दी थी।

मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व मौजूदा वक्‍त में शिवसेना के गजानन कीर्तिकर कर रहे हैं। हालांकि, कीर्तिकर की अधिक उम्र के चलते एकनाथ शिंदे गुट कथित तौर पर उन्‍हें दोबारा मौका देने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में गोविंदा के लिए यहां से लड़ने की संभावना प्रबल मानी जा रही है।