Skip to main content

89 वर्ष की मशहूर अभिनेत्री मैगी स्मिथ ने लंदन की अस्पताल में ली आखिरी सांस

RNE, NETWORK

हैरी पॉटर में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका “प्रोफेसर मैकगोनागल” के लिए मशहूर अभिनेत्री मैगी स्मिथΠ (89) अब नहीं रहीं। इस बात की जानकारी उनके बेटों ने साझा करते हुए कहा, ” यह बताते हुए हम बहुत दुखी महसूस कर रहे है की डेम मैगी स्मिथ का निधन शुक्रवार 27 सितंबर की सुबह चेल्सी वेस्टमिंस्टर अस्पताल में हो गया है।

वह एक अंतर्मुखी स्वभाव की व्यक्ति थी। अंतिम समय में वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ थीं। वह अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गयी ही जिसमें दो बेटे और पांच प्यारे पोते-पोतियों शामिल हैं।

पूरे फिल्म जगत में छायी शोक की लहर :

 

किंग चार्ल्स तृतीय ने कहा ,

“मेरी पत्नी और मुझे डेम मैगी स्मिथ के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। चूंकि एक राष्ट्रीय धरोहर का पर्दा गिर रहा है, हम दुनिया भर के उन सभी लोगों के साथ शामिल हैं जो उनके कई बेहतरीन प्रदर्शनों और मंच पर और मंच से बाहर चमकने वाली उनकी गर्मजोशी और बुद्धि को सबसे अधिक प्रशंसा और स्नेह के साथ याद करते हैं। ”

सह-कलाकार रैडक्लिफ (हैरी पॉटर) ने कहा,

“लीजेंड शब्द का बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है, लेकिन यदि यह हमारे फिल्म जगत में किसी पर लागू होता है तो वह उन पर लागू होता है। धन्यवाद मैगी”

सह-कलाकार एम्मा वॉटसन (हर्मियोन ग्रेंजर) ने कहा,

“जब मैं छोटी थी तो मुझे मैगी की महानता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी- में अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं की मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने महानता की सच्ची परिभाषा के साथ स्क्रीन शेयर की है। वह वास्तविक, ईमानदार, मजाकिया और आत्म-सम्मान वाली थी। मैगी, इसी स्वभाव के चलते मैगी पुरुष बाहुलिय इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आपकी दयालुता के लिए धन्यवाद। मैं आपको याद करूंगी।