Skip to main content

श्रीडूंगरगढ़ के बाड़ेला गांव में बाढ़ के हालत, एक बस्ती के हर घर में पानी

RNE Shridungargarh (Bikaner)

बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। एक दिन पहले जहां खजूवाला में बढ़ के हालत बने थे वहीं अब श्रीडूंगरगढ़ एक एक गांव में इतनी तेज बारिश हुई है पूरा लगभग पूरा गांव पानी से घिर गया है। एक बस्ती के लगभग सभी घरों में पानी है और मंदिर में भी पानी घुस चुका है।

ये हालात श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बाड़ेला गांव के है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गांव में लगभग दो घंटे इतनी तेज बारिश हुई है कि समूचा गांव पानी से घिर गया है। लोगों को यहां बादल फटने की आशंका है।

गांव के निचले इलाकों सहित गांव की चौपाल, गलियों में पांच फीट से अधिक पानी जमा हो गया है। सबसे बुरे हाल ब्राह्मण मोहल्ले के बताए जा रहे हैं। यहां लगभग 50 घरों में पानी घुस गया है। घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान भी हुआ है। गांव में स्थित श्याम मंदिर में गर्भगृह तक पानी पहुंच गया है।