हेमा बोली, धरमजी को मिलना चाहिए था दादा साहेब फाल्के अवार्ड
- मिथुन को मिला है अवार्ड
- भाजपा सांसद है हेमा मालिनी
RNE NETWORK
तीन दिन पहले ही इस साल का दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिथुन चक्रवर्ती को देने की घोषणा हुई है। जो पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए थे। जिससे फिल्म अभिनेत्री, धरम जी पत्नी व मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी सहमत नहीं है।
उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि यह अवार्ड धर्मेंद्र को दिया जाना चाहिए था। वे गुरुवार को कोटा में दशहरा मेला के उद्घाटन समारोह में आई थी। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।
अपनी बात रखते हुए हेमामालिनी ने कहा कि कलाकारों को पुरस्कार मिलना चाहिए। मुझे लगता है धरम जी को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था। धरम जी को तो 10-15 साल पहले ही पुरस्कार मिल जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, इस बार मिथुन को मिला है, वे बहुत अच्छे एक्टर व इंसान है।