
Hour For Nation टीम ने परशुराम जयंती से पहले सर्किल को साफ किया
RNE Bikaner.
आखातीज यानि परशुराम जयंती से ठीक पहले Team Hour फॉर Nation ने बीकानेर के पब्लिक पार्क स्थित परशुराम सर्किल पर सफाई अभियान चलाया।
संस्था अध्यक्ष सुधीश शर्मा के मुताबिक राजस्थान ब्राह्मण महासभा, वीसीसीआई, एवं टीम ऑवर फॉर नेशन के सयुक्त प्रयासों से भगवान श्री परशुराम सर्किल पर सफाई अभियान किया गया। समाज के अन्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भगवान से आशीर्वाद लेकर शुरू किए गए सफाई अभियान में समाज के अग्रणी नेता भगवती प्रशाद गौड़, सुशील पंचारिया, देव दत्त शर्मा, सन्नी शर्मा, नवीन शर्मा, बसंत, माणक व्यास, वंदना शर्मा, कपिला शर्मा, डॉ विशाल मलिक, पल्लव मुखर्जी, यशस्वी पांडे ,मनोज सोनी, एड अजय व्यास, शक्ति सिंह , बृजेन्द्र त्रिपाठी , रमेश उपाध्याय, अरुण चम, विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव सन्नी शर्मा शामिल थे।