
जरूरत हुई तो फिर हट सकता है तबादलों पर से प्रतिबंध, विधि मंत्री जोगाराम ने इस आशय का बयान दिया है
RNE Network
राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल की माने तो राज्य में जरूरत पड़ने पर तबादलों से प्रतिबंध एक बार फिर हट सकता है। ये बात मंत्री ने कल जोधपुर में कही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में कर्मचारियों के तबादले पारदर्शिता से किये गए हैं। जरूरत होने पर अप्रैल में तबादलों पर से प्रतिबंध फिर हटाया जा सकता है।