
आईआईटी मद्रास में दो सीटें ओलंपियाड वालों के लिए, स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो सीटें, एक महिला के लिए होगी
RNE Network
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अब आईआईटी ने भी पहल की है। खेलों में देश का नाम रोशन करने वालों के लिए आईआईटी मद्रास ने नया निर्णय किया है और संस्थान ने दो नई सीटें खिलाड़ियों के लिए सृजित की है।राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए आईआईटी मद्रास में हर पाठ्यक्रम में दो नई सीटें सृजित की जायेगी। संस्थान के निदेशक वी कामकोटि के अनुसार ये सीटें 2025 – 26 सत्र से उपलब्ध होगी। इनमें एक सीट छात्राओं के लिए आरक्षित होगी।