Bikaner : कांग्रेस नेता पैदल मार्च करते आंबेडकर सर्किल पहुंचे, प्रतिमा की सात परिक्रमा की
RNE Bikaner.
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच चल रही बयानबाजी और विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन पहले जहां बीकानेर में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने धरना देकर गृहमंत्री अमितशाह पर हमला बोला वहीं मंगलवार को कांग्रेस नेता पैदल मार्च करते हुए आंबेडकर सर्किल पहुंचे। डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा की सात परिक्रमा की। दरअसल यह गृहमंत्री अमितशाह के उस बयान का प्रतीकार था जिसमें कहा गया था “इतना नाम भगवान के लेते तो सात जन्म सफल हो जाते।
कैसा प्रदर्शन :
दरअसल बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत एवं देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रतिनिधि उपाध्यक्ष मुखराम धतरवाल की मौजूदगी में खास विरोध प्रदर्शन हुआ। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर 07 परिक्रमा देकर देश के गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा एवं उनके विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रदेश कांग्रेस के ज्ञापन का वाचन :
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि बताया कि इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति का वाचन किया किया गया। इसमें कहा गया कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है।
भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस बार तो हद ही पार कर दी संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। अडानी,मणिपुर,संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई।
इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों में सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई। समता, समानता और न्याय के डॉ.अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई राश नहीं आई।सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की। यही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।
विरोध करने पर धक्कामुक्की :
कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है।उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी। यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मलिक का अर्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई।
बीजेपी पर संविधान विरोधी होने का आरोप :
आरोप लगाया कि बीजेपी और उसकी मातृसंस्था आरएसएस हमेशा से डॉक्टर अंबेडकर और संविधान विरोधी रही है। इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव हरवाया था। कांग्रेस डॉक्टर अंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल हैं। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे,तब तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी।
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन में अध्यक्षों के साथ केशराराम गोदारा गजेन्द्र सांखला,इकबाल मालवान ,सलीम भाटी, लेखराम धतरवाल,साजिद सुलेमानी, अर्जुनराम कूकणा,सांगिलाल वर्मा, तोलाराम सियाग,गुमानाराम जाखड़, ओमप्रकाश लोहिया, हेतराम जाखड़, महेन्द्र देवड़ा, सत्तू खां पड़िहार, राजकुमारी व्यास, श्रीकृष्ण गोदारा, आशा स्वामी, सीताराम डूडी,जावेद पड़िहार,वन्दना गुप्ता, शिवराज गोदारा, आनन्द जोशी आदि शामिल रहे।