Skip to main content

Chha Gaye Bumrah : पर्थ में आस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक पछाड़ के साथ India की Border-Gavaskar Trophy में 1-0 से बढ़त

  • जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

RNE Network.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बुरी तरह रौंद दिया। भारत ने 534 रनों का लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने ही मैदान पर पहाड़ साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों पर सिमट गई और इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। यहां बड़ी बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से रौंदा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

भारत की इस धमाकेदार जीत के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट्स की लगभग वैसे ही हवा निकल गई जैसी भारतीय चुनाव में एग्जिट पोल की निकलती है। भारतीय टीम ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कमाल किया और जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से रौंद दिया है।

भारतीय टीम से मिले 534 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के आगे मेजबान टीम दब-कुचल गई। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल मारने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी हीरो रहे। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों पर समेटने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इसलिए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास : 

भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था, जबकि ओवरऑल यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मोहाली में भारत ने 2008 में 320 रनों से शर्मनाक हार दी थी। इस तरह से भारतीय टीम अब सीरीज में 7वें आसमान पर है।

मैच के रोमांचक और टर्निंग पॉइंट : 

सिराज के झटकों से दिन शुरू : 

मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा, जिससे भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 104 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और आईपीएल की नीलामी में 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।

बुमराह ने ट्रैविस हेड को किया आउट : 

भारतीय गेंदबाजी के लिए लगातार चुनौती बन रहे ट्रैविस हेड और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए कुछ रन जोड़कर फिर भारत को परेशान किया, लेकिन लंच के बाद भारत ने हेड को जल्दी चलता कर दिया। हेड हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे।

हेड ने सिराज की गेंद को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

ये क्षण भी महत्वपूर्ण : 

मिचेल मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू स्टार नीतीश रेड्डी ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया, जबकि 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए। 227 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को 12 रनों के स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया तो एक गेंद बाद ही नाथन लायन को बोल्ड कर दिया।