Skip to main content

IND vs PAK: चैम्पियन्स ट्रॉफी का है ये मैच, दर्शकों में पारा हाई, भारत जीता तो सेमीफाइनल में, पाक हारा तो बाहर

RNE Network

चैम्पियन्स ट्रॉफी क्रिकेट में आज भारत व पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई में होगा। इन दोनों देशों के मध्य होने वाला मुकाबला कड़ी प्रतिस्पर्धा का होता है और दोनो देशों के दर्शक भी मैच देखने के लिए टीवी के सामने डटे रहते हैं।

india pakistan match timeभारत व पाक के बीच अब तक 135 कुल वनडे मैच खेले गए हैं, 57 मैच भारत ने जीते हैं और 73 हारे हैं। 5 मैच बेनतीजा रहे। आज का मैच दोनों देशों के लिए महत्त्वपूर्ण है। भारत यदि यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगा। पाक हार गया तो वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो जायेगा।