विधायक जेठानन्द व्यास, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य से वार्ता के बाद कर्मचारियों ने धरना स्थगित किया
RNE, Bikaner.
बीकानेर पश्चिम विधायक माननीय जेठानन्द व्यास, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्रीमान विजय आचार्य एवं संयुक्त निदेशक प्रशासन श्रीमती इन्द्रा चैधरी से हुई वार्ता के बाद मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की डीपीसी के सम्बन्ध में 12 अगस्त से जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष दिया जाने वाला धरना स्थगित किया।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मण्डल जिसमें प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य शामिल रहे के द्वारा बीकानेर पश्चिम विधायक माननीय जेठानन्द व्यास एवं बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जालम सिंह जी भाटी से भेंट कर शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों/अधिकारियों की डीपीसी करने के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि दिनांक 12.08.2024 सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देने का कार्यक्रम है।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि जेठानन्द व्यास ने तत्काल संयुक्त निदेशक प्रशासन इन्द्रा चैधरी, तथा विजय आचार्य ने शिक्षा निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डाॅ. अरूण शर्मा से दूरभाष पर वार्ता की एवं तत्काल डीपीसी सम्बन्धी कार्यवाही करने एवं तिथियों का निर्धारण करने के लिए कहा, दोनों अधिकारियों ने अवगत कराया कि शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की मांग के अनुसार विभाग में संस्थापन अधिकारी की डीपीसी के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित कर दिये हैं।
प्रशासनिक अधिकारी की डीपीसी हेतु प्रस्ताव सोमवार तक शासन को भिजवाने तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ सहायकों की डीपीसी मण्डल स्तर पर एवं सहायक कर्मचारी से कनिष्ठ सहायक के पदों पर डीपीसी जिला स्तरों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि 31.08.2024 तक पूर्ण करवाने का आश्वासन देकर धरना स्थगित करवाने का अनुरोध किया है।
अतः उपर्युक्त सकारात्मक स्थितियों एवं अनुरोध को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा दिनांक 12.08.2024 सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना देने का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।