Skip to main content

सब्जियों के दाम में उछाल, 20 – 25 दिनों में हो सकती है सब्जियां सस्ती

RNE, NETWORK.

इस बार नवम्बर माह आने के बाद भी आम आदमी को सब्जियों की कीमत से राहत नहीं मिल पाई है। सब्जियों के दाम अधिक होने के कारण हर घर की थाली महंगी हो गई है। रसोई का बजट बिगड़ गया है और कई चीजें थाली से गायब हो गई है।

हर साल नवम्बर आते ही लोगों को महंगी सब्जियों से राहत मिल जाती थी। लेकिन इस बार आलू, प्याज, गाजर, मूली, टमाटर, गोभी के बढ़े रेट से लोग परेशान है। कई लोगों को तो इन सब्जियों का उपयोग अभी छोड़ना भी पड़ रहा है।

लोगों को सस्ती सब्जियों के लिए अभी 20-25 दिन इंतजार करना पड़ सकता है। इस साल अभी तक आलू की नई फसल नहीं आ पाई है। सब्जी कारोबारियों के अनुसार मानसून की बारिश देर तक होने से आलू की बुवाई में देरी हुई, इसलिए नये आलू बाजार में आने के लिए इंतजार करना होगा, उसके बाद ही दाम घटने की उम्मीद है। जल्द ही बाजार में लोकल गोभी, मटर आ जाएंगे, उसके बाद दाम कम होंगे।