Skip to main content

जूना अखाड़े में हुआ नागा सन्यासियों का दीक्षा संस्कार, संगम में डुबकी लगाने रोज पहुंच रहे लोग

RNE Network

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में रोज बड़ी संख्या में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।


संगम के तट पर जिसे जहां जगह मिल रही है वहां रुकता है और दिन उगते ही गंगा में डुबकी लगाने निकल पड़ता है। प्रयागराज आने वालों की सेवा और सुविधओं के लिए लोग तत्पर है। कई राज्यों ने अपने मंडप बनाये है जो अपने राज्य से आने वाले भक्तों को रहने, खाने, चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। भक्ति का सैलाब संगम तट पर उमड़ा हुआ है।


नागा सन्यासियों की दीक्षा:

प्रयागराज का श्रृंगार है यहां मौजूद सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़े। महाकुम्भ नगर में जन आस्था के केंद्र इन अखाड़ों के नागा सन्यासियों की फौज में नई भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है।
गंगा के तट पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अवधूतों को नागा दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई। सन्यासी अखाड़ों में सबसे अधिक नागा सन्यासियों वाला अखाड़ा है। इस अखाड़े में निरंतर नागाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके विस्तार के लिए कल से प्रक्रिया शुरू हो गई है।