Skip to main content

संवेदनशील आबादी वाले क्षेत्रों में दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश, पहलगाम हमले के बाद राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की गई

RNE Network.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी कर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के क्षेत्रों, अंतिम संस्कार यात्राओं और शोक सभाओं आदि में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही आशंका जताई है कि हमले की विचलित करने वाली तस्वीरें व वीडियो सामने आ रहे हैं, इनसे साम्प्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि जिन राज्यो में मृतकों के शव ले जाये गये है, वहां के लिए खास सुरक्षा उपाय करें। प्रदर्शनों व जुलूसों के दौरान सतर्क रहें। संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस तैनात करें।

साम्प्रदायिक टकराव की आशंका

  • मंत्रालय ने आगाह किया है कि आतंकी हमले की निंदा और साथ ही वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान समुदायों में टकराव हो सकता है, इन्हें रोकने के लिए जरूरी उपाय करें।
  • उत्तेजना फैलाने वाले एजेंट, कट्टरपंथी और फ्रिंज तत्त्वों की निगरानी करें। सोशल मीडिया पर भी प्रशासनिक नजर रखें।
  • कश्मीरी छात्रों, श्रमिकों और आसान टारगेट बन सकने वाले लोगों और संस्थाओं की सुरक्षा की समीक्षा करें। सौहार्द्र बनाने के लिए शांति समितियों और समुदायों के प्रमुख नेताओं को विश्वास में लेकर रखें।