
इटली ने छापा समाचार पत्र का एआई संस्करण, नवाचार, दुनिया का पहला एआई संस्करण छापा गया है, बड़ी उपलब्धि
RNE Network
इटली में दुनिया का पहला एआई समाचार पत्र छापा गया है। इतालवी अखबार ‘ इल फोग्लियो ‘ ने समाचार पत्र का एआई संस्करण छाप कर इतिहास रचा है।यह प्रयोग एक महीनें तक चलेगा और इसका उद्देश्य एआई की सीमाओं और संभावनाओं को समझना है। इल फोग्लियो हर दिन अपने सामान्य अखबार की कॉपी के साथ चार पन्नों का एआई – संस्करण भी प्रकाशित कर रहा है। इसमें करीब 22 लेख और 3 संपादकीय होते हैं, जो एआई के जरिये तैयार किये जाते हैं।