JEE Advanced : तीन बार अवसर देने का निर्णय फिर बदल दिया
RNE Network.
आईआईटी के ज्वाइंट बोर्ड (जैब) ने जेईई एडवांस्ड के लिए तीन अटेम्प्ट देने का नियम बदल दिया है। अब फिर से पहले की तरह दो ही मौके मिलेंगे।
दरअसल, आईआईटी कानपुर ने एक नोटिस जारी करके एडवांस्ड के अटेम्प्ट तीन कर दिए थे। जैब की मीटिंग में इसे रद्द कर दिया गया। नये निर्णय के बाद 2023 में 12 वीं पास करने वालों के पास एडवांस्ड देने का अवसर नहीं होगा। जैब ने स्पष्ट किया कि पहले से लागू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ही 2025 के एडवांस्ड में लागू होगा।
ऐसे में वे छात्र निराश हैं जिन्होंने 2023 में 12 वीं पास की और मेन क्वालीफाई करने के बाद एडवांस्ड में पीछे की रैंक होने पर आईआईटी में दाखिला नहीं पा सके थे।
आईआईटी की ओर से अटेम्प्ट को लेकर अंतिम निर्णय में देरी से एक्सपर्ट भी हैरान हैं। आंकड़ों के अनुसार 1500 ऐसे छात्र हैं जो एनआईटी में पढ़ रहे थे और जेईई मेन के लिए एनरोल हो चुके थे।