
Kashmir Terror Attack : 05 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 की मौत, अमित शाह पहुंचे
RNE Network, Jammu-Kashmir.
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के 24 घंटे बाद ज्यों ज्यों असली हालात सामने आ रहे हैं त्यों त्यों देशभर में हमले को लेकर दुख, गुस्सा बढ़ रहा है।
अब तक 27 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। कई गंभीर घायल हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर में पिछले पांच सालों में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले वर्ष 2019 के पुलवामा हमले में बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
मंगलवार दोपहर को हुए इस हमले के शुरुआती 04 घंटे तक महज एक पर्यटक की मौत बताई जाती रही। अब मृतकों के साथ घायलों की संख्या और पीड़ित परिवारों का दर्द भी सामने आ रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि भारतीय सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों का मजहब पूछा और गोलियों से भून दिया।
अब तक आई रिपोर्ट के मुताबिक 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
यूं हमला, लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार :
आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था। इसे तरह दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
अमित शाह कश्मीर पहुंचे, मोदी विदेश से लौटे :
गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वे मृतकों के परिजनों से मिले हैं। इसके साथ ही घायलों की रिपोर्ट ली है। घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है। पाकिस्तान की जमीन पर साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। PM मोदी यूएई दौरा अधूरा छोड़कर वापस लौट रहे हैं। कल दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) बैठक में हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।