Skip to main content

आतिशी बोली, ईडी के पीछे छिपकर चुनाव लड़ना चाहती है भाजपा

  • केजरीवाल को जेल भेजकर चुनाव प्रचार से दूर करने की साजिश

RNE, NETWORK .

हाईकोर्ट  से गिरफ्तारी की रोक वाली याचिका पर राहत नहीं मिलने के बाद ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच चुकी है। सर्च वारंट लेकर पहुंची टीम की खबर मिलते ही कई मंत्री, कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का घर घेर लिया है। ऐसे मंे कयास है कि किसी भी क्षण दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में केजरीवाल की लीगल टीम जहां सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है वहीं आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।


दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, भाजपा अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए ईडी के जरिये जेल भेजने की कोशिश कर रही है। भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं है। देश और देश के संविधान के लिए लड़ते रहेंगे।


एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा, गिरफ्तारी की तलवार हर उस आदमी पर लटकी रहती है जो मोदीजी के खिलाफ बोलते हैं। आम आदमी पार्टी के सभी नेता, मंत्री, कार्यकर्ता सिर पर कफन बांधकर निकले हैं। सभी जानते हैं कि मोदीजी का विरोध करने पर कभी भी जेल जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी का हर नेता-कार्यकर्ता किसी भी मुश्किल के बावजूद जमीन पर डटा रहेगा।