किरोड़ी मीणा ने विधानसभा से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी जिसे सदन ने किया मंजूर
RNE, State Bureau
कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा ‘ बाबा ‘ अब विधानसभा के पूरे सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने विधानसभा से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी, जिसे शुक्रवार को सदन ने मंजूर कर दिया।
राज्य सरकार ने बाबा के विभागों के प्रश्नों के जवाब देने की जिम्मेदारी पहले से ही दो मंत्रियों को दी हुई है। बाबा अगले सप्ताह फिर से दिल्ली जाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सी पी जोशी ने कल कहा कि किरोड़ी नाराज नहीं है। वो पार्टी के सम्पर्क में है। हमारी लगातार बात हो रही है। वे वरिष्ठ नेता है। लंबे समय तक उन्होंने पार्टी की सेवा की है। दूसरी तरफ विपक्ष के गोविंद डोटासरा सदन में लगातार बाबा के इस्तीफे पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं।