Skip to main content

चंडोला कब्जा कांड का मास्टरमाइंड लल्ला पठान गिरफ्तार, 9 लाख कैश, सोना, फर्जी दस्तावेज और गाड़ियां बरामद

RNE, National Bureau.

अहमदाबाद के चंडोला तालाब में अवैध निर्माण कर बांग्लादेशियों को बसाने वाला लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहारी को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार लल्ला ने चंडोला तालाब की करीब 3 लाख स्क्वायर मीटर जमीन पर मिट्टी डालकर 7 हजार अवैध झोपड़ियां और मकान बनाकर अवैध बांग्लादेशियों को बसाया था। इसके अलावा लल्ला उनसे किराए के साथ 20,000 रुपये में फर्जी आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट बनवाता था।

3 बीवियां, 9 बच्चे, 2 केस दर्ज

जानकारी के अनुसार लल्ला के 3 बीवियां है जिनसे 9 बच्चे है। लल्ला के बेटे फतेह महमूद पर केस दर्ज कर पुलिस ने पहले ही रिमांड पर ले लिया है और लल्ला पर पहले से दो केस दर्ज है।

9 लाख कैश, 250 ग्राम सोना, फ़र्ज़ी दस्तावेज बरामद :

क्राइम ब्रांच को लल्ला के घर से 9 लाख कैश, 250 ग्राम सोना, पैसे गिनने की मशीन, फ़र्ज़ी दस्तावेज, 4 मकान, 4 गाड़ियां सहित फ़र्ज़ी लेटरहेड भी बरामद हुए हैं।